सीरीज से पहले ट्रॉफी के साथ हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन (Photo Credits: Twitter)
नेपियर के ऐतेहासिक मैकलीन पार्क मैदान पर आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच खेला जायेगा. हालांकि, मौजूदा स्तिथि वहां खेल प्रशंसकों के लिए खुशगवार नजर नहीं आ रही हैं. वहां बारिश हो रही हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टॉस और मैच दोनों देरी से शुरू होगा. सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की भेट चढ़ गया था.
Hopefully, it will clear. Optimistic. Yesterday was a gorgeous evening in Napier. pic.twitter.com/yE3w8zorHv— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 22, 2022













QuickLY