Namibia Women Beat Zimbabwe Women, 6th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, सुने विटमैन ने खेली कप्तानी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

नामीबिया की ओर से विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड के अलावा मेकेले मवातिले को एक विकेट मिला. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने थे. नामीबिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम था.

सुने विटमैन (Photo Credits: Twitter)

Zimbabwe Women National Cricket Team vs Namibia Women National Cricket Team: जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामीबिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच महिला त्रि-श्रृंखला ( Womens Tri-Series) का छठा मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इस शानदार जीत के बाद नामीबिया की टीम पॉइंट्स टेबल में चार अंकों दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. जबकि जिम्बाब्वे की टीम दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खिसक गई हैं. Zimbabwe Women vs Namibia Women, 6th Match 1st Inning Scorecard: जिम्बाब्वे ने नामीबिया को दिया 134 रनों का लक्ष्य, मॉडेस्टर मुपाचिक्वा और चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में नामीबिया की सुने विटमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की महिला टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 25 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद प्रिय बिज़ा और मॉडेस्टर मुपाचिक्वा ने मिलकर पारी को संभाला. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 133 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से मॉडेस्टर मुपाचिक्वा ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. मॉडेस्टर मुपाचिक्वा के अलावा चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने भी 31 रन बनाए.

नामीबिया की ओर से विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड के अलावा मेकेले मवातिले को एक विकेट मिला. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने थे. नामीबिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम का आगाज शानदार रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड: 

नामीबिया की तरफ से कप्तान सुने विटमैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ी. नामीबिया की टीम यह मुकाबला 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. सुने विटमैन ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सुने विटमैन के अलावा मेकेले मवातिले ने नाबाद 23 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से प्रिय बिज़ा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. प्रिय बिज़ा के अलावा भावुक मुनोरवेई ने दो विकेट अपने नाम की.

Share Now

संबंधित खबरें

NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 59th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने नीदरलैंड को दिया 149 रनों का टारगेट, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 Live Toss & Scorecard: नामीबिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, नीदरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 Fantasy11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नीदरलैंड और नामीबिया के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम

NAM vs NED, ICC CWC League 2 2025 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नीदरलैंड से भिड़ेगी नामीबिया, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\