नई दिल्ली, 15 फरवरी: क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है. क्रिकेट के मैदान में समय-समय पर कई ऐसे महान खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल की साख को और उपर उठाया है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व के ऐसे पांच गेंदबाजों के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में सर्वाधिक मेडन ओवर डालते हुए रिकॉर्ड बनाए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan):
इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का आता है. मुरलीधरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 1992 मेडन ओवर डाले हैं. मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1794 और वनडे में 198 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड हैं.
बता दें कि मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट मैच खेलते हुए 230 पारियों में 800 और 350 वनडे मैच खेलते हुए 341 पारियों में 534 विकेट चटकाए हैं. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12 मैच खेलते हुए 12 पारियों में 13 विकेट दर्ज है.
शेन वॉर्न (Shane Warne):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का आता है. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 1761 और वनडे में 110 मेडन ओवर समेत कुल 1871 मेडन ओवर डाले हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलते हुए 273 पारियों में 708 और 194 वनडे मैच खेलते हुए 191 पारियों में 293 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 3154 और वनडे में 1018 रन बनाए हैं.
ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath):
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है. मैकग्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1749 मेडन ओवर डाले हैं. मैकग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 124 मैच खेलते हुए 243 पारियों में 1470 और वनडे में 250 मैच खेलते हुए 248 पारियों में 279 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड हैं.
अनिल कुंबले (Anil Kumble):
देश के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 1576 और वनडे में 109 मेडन ओवर डालते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1685 मेडन ओवर डाले हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 236 पारियों में 619 और वनडे क्रिकेट में 271 मैच खेलते हुए 265 पारियों में 337 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 2506 और वनडे प्रारूप में 938 रन बनाए हैं.
शॉन पोलॉक (Shaun Pollock):
इस लिस्ट में पांचवां एवं आखिरी बड़ा नाम पूर्व अफ्रीकी महान ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलॉक का आता है. पोलॉक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1536 मेडन ओवर डाले हैं. पोलॉक ने टेस्ट क्रिकेट में 1222, वनडे में 313 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मेडन ओवर डाले हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट मैच खेलते हुए 202 पारियों में 421, वनडे में 303 मैच खेलते हुए 297 पारियों में 393 और T20 प्रारूप में 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं.