मुथैया मुरलीधरन, कर्टनी वॉल्श और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है यह शर्मनाक रिकॉर्ड

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसका सीधा कारण है कि इस खेल के अगले पल में क्या हो जाएगा किसी को कुछ पता नहीं होता. इस खेल को लगभग हर देश के लोग पसंद करते है. क्रिकेट जगत में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल को और रोमांचक बनाया है.

मुथैया मुरलीधरन, कर्टनी वॉल्श और सनथ जयसूर्या (Photo Credits: Getty Images)

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसका सीधा कारण है कि इस खेल के अगले पल में क्या हो जाएगा किसी को कुछ पता नहीं होता. इस खेल को लगभग हर देश के लोग पसंद करते है. क्रिकेट जगत में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल को और रोमांचक बनाया है. जी हां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), ब्रायन लारा (Brian Lara), डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) जैसे खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इस खेल में कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे भी प्रदर्शन किए हैं जिनको क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे, जो इस प्रकार है-

1- मुथैया मुरलीधरन:

श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) अपनी फिरकी गेदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने में कामयाब रहे, लेकिन क्रिकेट इतिहास में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है जो कोई भी खिलाड़ी भी नहीं चाहेगा. बता दें कि श्रीलंका के लिए 495 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मुरलीधरन क्रिकेट जगत में सर्वाधिक बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन बिना खाता खोले 59 बार पवेलियन लौटने वाले एक मात्र इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- ये था दशक का सबसे रोमांचक क्रिकेट मैच, सुपर ओवर भी रहा था टाइ, बाउंड्री से तय हुआ विजेता

2- कर्टनी वॉल्श:

वेस्टइंडीज के स्टार पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं. कर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज टीम के लिए 337 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 54 बार शून्य पर आउट होने खिलाड़ी हैं.

3- सनथ जयसूर्या:

तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का नाम आता है. जयसूर्या श्रीलंका के लिए 586 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 53 बार शून्य बनाकर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं.

बता दें कि सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 इनिंग्स में 6973, वनडे में 445 मैच खेलते हुए 433 इनिंग्स में 13430 और T20 फॉर्मेट में 31 मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में 629 रन बनाए हैं.

Share Now

\