
Mumbai vs Jammu and Kashmir, Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 में मुंबई बनाम जम्मू और कश्मीर मैच आज से मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला जा रहा हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में वापसी करने में नाकामयाब रहे. इस मैच में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे. लेकिन वह 19 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को उमर नजीर मीर ने आउट किया. रोहित की रणजी ट्रॉफी वापसी का उनके फैंस द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने मुंबई के लिए खेलने की पुष्टि की थी. हालांकि,हिटमैन कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए. रोहित अपनी पारी की दौरान संघर्ष करते नजर आए. रोहित उमर नजीर मीर की गेंद को पुल करने की कोशिश में आउट हो गए. इस गेंद पर रोहित का बल्ला गेंद के किनारे से टकरा गए और सर्कल के अंदर कैच आउट हो गए.
यह भी पढें: India vs England: टीम इंडिया ने कोलकाता में बनाया महारिकॉर्ड, टी20 में ऐसे में करने वाली बनी दूसरी टीम
यशस्वी जायसवाल ने भी किया निराश
इस मैच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल भी पारी की शुरुआत करने आए थे. लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर पाए. जायसवाल 8 गेंदों में 4 रन बनाकर औकिब नबी डार का शिकार हो गए. इन दोनों खिलाड़ियों से मुंबई को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन वे इसमें विफल रहें. जायसवाल को तेज गेंदबाज औकिब नबी ने लेग बिफोर आउट किया.
रोहित को उमर नजीर मीर ने आउट किया, देखें नीचे वीडियो
@itsmihir412 pic.twitter.com/PXawxTr7Wi
— stuud (@stuud18) January 23, 2025
शिवम दुबे बिना खाता खोले आउट
फिलहाल मुंबई की हालत काफी ख़राब है. खबर लिखे जानें तक मुंबई ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर अपने 7 विकेट खो दिए हैं. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन, श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शिवम दुबे अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं जम्मू और कश्मीर की ओर से उमर नजीर मीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए हैं.