
Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 में सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस बड़ी जीत के साथ एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऐसे में आइए उस खास रिकॉर्ड के बारे में जानतें हैं.
टीम इंडिया ने कोलकाता में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बता दें की टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले को जीतते ही एक रिकॉर्ड बनाया. भारतीय टीम की इस वेन्यू पर यह लगातार सातवीं जीत हैं. भारत ने अपने इस जीत के सिलसिले को साल 2016 से बनाए रखा है. आईसीसी के फूल मेंबर नेशनल टीम द्वारा एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले भारत दूसरी टीम बन गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान की भी बराबरी की है. पाकिस्तान ने 2008 से लेकर 2021 तक कराची में लगातार 7 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड हैं. इंग्लैंड ने 2010 से लेकर 2021 तक कार्डिफ में लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे.
ईडन गार्डन्स पर भारत की 7वीं टी20 जीत
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, 22 जनवरी 2025
भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया, 20 फरवरी 2022
भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, 18 फरवरी 2022
भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, 16 फरवरी 2022
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 73 रन से हराया, 21 नवंबर 2021
भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, 4 नवंबर 2018
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, 19 मार्च 2016