MI vs CSK 27th IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मुकाबले में आज मुंबई का सामना चेन्नई के साथ, इन 4-4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. दोनों ही टीमें क्रिकेट फैंस की चहेती हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे घरेलू स्टार हैं.
MI vs CSK 27th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 27वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. दोनों ही टीमें क्रिकेट फैंस की चहेती हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे घरेलू स्टार हैं. वहीं चेन्नई के टीम में भी सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और कप्तान धोनी जैसे गेम चेंजर खिलाड़ी मौजूद हैं. इसके अलावा दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. ऐसे में बात करें आज के मुकाबले में दोनों टीमें किन चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं तो वो इस प्रकार है-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):
मुंबई इंडियंस की टीम में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. कप्तान रोहित शर्मा आज के मुकाबले में अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल के साथ मैदान में उतर सकते हैं. डी कॉक ने इस सीजन टीम के लिए पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 29.25 की एवरेज से 117 रन बनाए हैं. इसके अलावा पोलार्ड ने छह मैच की छह पारियों में 27.00 की एवरेज से 81 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान एक सफलता प्राप्त की है.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम की जीत में अबतक काफी प्रभावी रहे हैं. वहीं मौका मिलने पर नाथन कूल्टर-नाइल ने भी मैदान में अपना जलवा बिखेरा है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):
चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ आज के मुकाबले में अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस, इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली, सैम कुर्रन और अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी के साथ मैदान में उतर सकती है. डु प्लेसिस ने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई है. इसके अलावा मोइन अली, सैम कुर्रन और लुंगी नगीदी भी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला कप्तान, डेविड वॉर्नर की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
बता दें दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.