क्रिकेट के बाद टेनिस में भी दिखा धोनी का जलवा, मेंस डबल्स टूर्नामेंट में हासिल की जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी ने कई दफा लोगों का दिल जीता है लेकिन अभी तक उनके एक खास टैलेंट के बारे में किसी को भी नहीं पता है.

एम एस धोनी (Photo Credits : Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी ने कई दफा लोगों का दिल जीता है लेकिन अभी तक उनके एक खास टैलेंट के बारे में किसी को भी नहीं पता है. क्रिकेट के अलावा धोनी को लॉन टेनिस भी काफी अच्छे से खेलना आता है. इन दिनों धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इसलिए वह टेनिस खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और साथ ही उन्होंने सुमित के साथ मेंस डबल्स के फाइनल में भी प्रवेश किया.

फाइनल में भी धोनी और सुमित की जोड़ी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कन्हैया और रोहित की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. दर्शकों में इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी. इस खास अवसर पर झारखण्ड ओलिंपिक फेडरेशन के सह-सचिव संजय पांडेय ने कहा कि, "महेंद्र सिंह धोनी का जुनून सभी खेलों के प्रति है. इसलिए वह सभी खेलों में रूचि दिखाते हैं."

यह भी पढ़ें:-  पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल ही में धोनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनकी बेटी जीवा को भी देखा जा सकता था. जीवा भोजपुरी में कहती हैं, "ए महेंद्र सिंह धोनी कइसन बा?" इसका जवाब देते हुए धोनी कहते हैं, "ठीक बा." साथ ही धोनी और जीवा तमिल में भी एक दूसरे से बात करते हैं. जीवा तमिल में पूछती हैं, "इपड्डी इरुकिंगा (आप कैसे हो)." फिर धोनी जवाब देते हैं कि, "नान नल्ला इरुकेन ( मैं अच्छा हूं)."

Share Now

संबंधित खबरें

\