पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान
शाहिद अफरीदी और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: IANS)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब इस बहस में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल हो गए हैं. पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 201 9 विश्वकप के लिए धोनी का समर्थन किया है. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को धोनी से कप्तानी के गुण सीखने की सलाह दी है. विराट की कप्तानी के बारे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट को कप्तानी के मामले में धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है.

शाहिद अफरीदी ने कहा है कि किसी को इसका हक नहीं कि वो धोनी को बताए कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए. 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को धोनी की बहुत जरूरत पड़ेगी. अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'टीम इंडिया के लिए धोनी ने जो कुछ भी किया है वो कोई और नहीं कर सकता है. भारत को अगर 2019 वर्ल्ड कप जीतना है तो उन्हें धोनी की जरूरत पड़ेगी.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का ये दिग्गज वेस्टइंडीज की टीम को सिखाएगा खेल के गुर

हम आपको बता दें की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चयनकर्ताओं ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से आराम दिया, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं दी. जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कयास लगाना शुरू कर दिया की अब इस दिग्गज खिलाड़ी का क्रिकेट कैरियर खत्म हो चूका है.