MS Dhoni Video With Fans: चेन्नई पहुचते ही फैंस ने एमएस धोनी को घेरा, कुछ इस अंदाज में खिचवाई तस्वीर; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी दिवानगी आज भी लोगों में कायम है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में आसानी से मिल जाते है. भारत के सबसे सफल कप्तान जमीन से काफी जुड़े हुए हैं.
MS Dhoni Video With Fans: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनकी दिवानगी आज भी लोगों में कायम है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में आसानी से मिल जाते है. भारत के सबसे सफल कप्तान जमीन से काफी जुड़े हुए हैं. हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) के प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक फिल्म बनाई जा रही हैं, जिसका नाम एलजीएम हैं और धोनी ने इसे प्रोडूस के साथ इसका कांसेप्ट भी तैयार किया है. इसी बीच उनकी एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिचवा रहे है. यह भी पढ़ें: Shubhman Gill Dancing: बीच मैदान शुभमन गिल करने लगे डांस, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी अपने पत्नी के साथ चेन्नई गए हुए थे, जहां उन्होंने अपनी प्रोडूस की हुई फिल्म एलजीएम का ट्रेलर रिलीज किया था. हालांकि अब वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा देख सकते हैं कि धोनी अपने फैंस से घिरे हुए हैं और उनके साथ तस्वीरें खिचवा रहे हैं. इस वीडियो में धोनी फैंस के कहने पर फैंस की तरह पोज भी दे रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक फैन उनसे कहता है कि इस पोज में लिए, तो धोनी उसकी बात मानकर हाथ बनाकर सेल्फी लेने लगते हैं.
देखें वीडियो:
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है. इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ऐलान किया था. धोनी ने 9 जुलाई 2019 को अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला था, जो वनडे वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच था. इस मुकाबले को हारकर धोनी और टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर हो गई थी. धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान है, उन्होंने टी20 वर्ल्डकप, ओडीआई वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके आलावा धोनी ने आईपीएल में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया.