आर्मी के यूनिफॉर्म में सुनें धोनी का दिल छू लेने वाला गीत, देखें वीडियो

धोनी का गाने गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जी हां 38 वर्षीय धोनी ने आर्मी के यूनिफॉर्म में 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गीत गाते हुए दिखे. धोनी के इस गाने पर वहां मौजूद अन्य सोल्जर्स ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. धोनी का यह वीडियो उनके फैंस को काफी रास आ रहा है और उनके साधारण व्‍यक्तित्‍व की जमकर तारीफ हो रही है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एवं वर्तमान में भारतीय बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भारतीय आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक हासिल हैं. धोनी पिछले 31 जुलाई से आर्मी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी पोस्टिंग दक्षिण कश्‍मीर में है जहां वह विक्‍टर फोर्स का हिस्‍सा हैं. धोनी करीब दो सप्‍ताह तक आर्मी को अपनी सेवाएं देंगे.

इसी बीच धोनी का गाने गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जी हां 38 वर्षीय धोनी ने आर्मी के यूनिफॉर्म में 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गीत गाते हुए दिखे. धोनी के इस गाने पर वहां मौजूद अन्य सोल्जर्स ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. धोनी का यह वीडियो उनके फैंस को काफी रास आ रहा है और उनके साधारण व्‍यक्तित्‍व की जमकर तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर: ड्यूटी के दौरान बैट पर ऑटोग्राफ देते हुए धोनी की तस्वीर हुई वायरल

बता दें कि इस वीडियो से कुछ दिन पहले धोनी को अन्‍य सोल्‍जर्स को ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया था. चूंकि धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, ऐसे में वे जहां जाते हैं वहां उनके हस्ताक्षर के लिए लाइन लग जाती है. धोनी को कश्मीर में सेना की ड्यूटी देने के दौरान एक बैट पर हस्ताक्षर करते हुए देखा गया था.

Share Now

\