MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी वो नाम है जिसने भारतीय क्रिकेट का चहरा बदल दिया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने हर वो मुकाम हासिल किया जिसका सपना हर भारतीय क्रिकेट टीम का फैन देखता था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता. टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्राफी भी उनके ही नेतृत्व में ही जीती. पिछले दस सालों में लिमिटेड ओवर में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछले दशक की वनडे टीम में उन्हें ही कप्तानी दी है.
बता दें कि 2010 से लेकर अभी तक ऑस्ट्रलियाई टीम का नेतृत्व रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज कर चुके हैं. इन दिग्गजों के रहते हुए भी धोनी को दशक की टीम का कप्तान बनाना ये सच में बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस टीम में रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी अब बनने जा रहे हैं टीवी प्रोड्यूसर, सामने आई बड़ी जानकारी
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 में खेला था. विश्व कप में टीम इंडिया को सेमी-फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी. टीम इंडिया की अगली सीरीज अब नए साल में हैं. श्रीलंका की टीम भरता आ रही हैं और 5 जनवरी से भारत और श्रीलंका की सीरीज का आगाज होगा.