एमएस धोनी के बाद इन तीन खिलाड़ियों में से कोई एक बन सकता है टीम इंडिया का विकेटकीपर
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 में एम एस धोनी (MS Dhoni) के प्रदर्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स कई बार सवाल उठा चुके हैं. बुधवार को उनके संन्यास को लेकर भी एक खबर सामने आई है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि, ", "एम एस धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते हैं. मगर वर्ल्ड कप के बाद उनका भारत के लिए खेलना मुश्किल है. धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला इतनी जल्दी ले लिया था. इसलिए वो कब  संन्यास लेंगे, ये बताना काफी कठिन है."

अब सवाल ये उठता है कि अगर विश्व कप के बाद धोनी रिटायरमेंट लेते हैं तो टीम में उनकी जगह कौन लेगा. आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1.ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा है. शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उनको टीम में जगह मिली थी. अभी तक पंत ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और सेलेक्टर्स को खूब प्रभावित किया है. धोनी के बाद वह टीम इंडिया के विकेटकीपर बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे एमएस धोनी? बीसीसीआई के अधिकारी ने किया खुलासा

2. संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है. विकेटकीपिंग के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में  भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच भी जिताए हैं.

3. ईशान किशन (Ishan Kishan)

ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए साल 2018 में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उनकी विकेटकीपिंग की तकनीक भी काफी अच्छी है.