MS Dhoni Birthday: क्रिकेट जगत में धोनी का जलवा, टीम इंडिया को जिताए तीन आईसीसी खिताब

महेंद्र सिंह धोनी, इस नाम की भारतीय क्रिकेट में जो धाक है, वो किसी अन्य की नहीं. 7 जुलाई, 1983 को जन्मे धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन आज भी फैंस का उनके लिए प्यार और लगाव कम नहीं हुआ है.

MS Dhoni (Photo: X)

नई दिल्ली, 7 जुलाई: महेंद्र सिंह धोनी, इस नाम की भारतीय क्रिकेट में जो धाक है, वो किसी अन्य की नहीं. 7 जुलाई, 1983 को जन्मे धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन आज भी फैंस का उनके लिए प्यार और लगाव कम नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday MS Dhoni: 43 साल के हुए एमएस धोनी, BCCI ने भारत के पूर्व कप्तान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

एमएस धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. माही करीब-करीब 16 साल तक टीम इंडिया के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने बतौर विकेटकीपर, फिनिशर और कप्तान कई अलग-अलग भूमिकाएं बखूबी निभाई.

बल्ले, कीपिंग से लेकर कप्तानी और खिताब जीतने में धोनी ने कमाल किया है. उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव सा लगता है. धोनी आईसीसी की ती बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने बतौर कप्तान टी20 विश्व कप 2007, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. यह ऐसा दौर था जब विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा था. बड़ी से बड़ी टीमें भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर थी.

न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि दुनिया का यह सबसे खतरनाक फिनिशर आईपीएल में भी धमाल मचा चुका है। आईपीएल में भी उनकी कप्तानी शानदार रही. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और आरपीएस टीम की 226 मैचों में कप्तानी की. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 5 खिताब जीते। आईपीएल 2024 में धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंप दी, लेकिन वो अब भी इस टीम के लिए खेल रहे हैं.

धोनी ने डेढ़ दशक की अवधि में 350 वनडे मैच खेले और 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 90 मैच खेले और 38.09 की औसत से करीब 5000 रन बनाए। आईपीएल में भी उन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इस समय धोनी मुंबई में हैं. एमएस धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के साथ आधी रात को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और केट काटा. इस दौरान साक्षी ने मजाकिया अंदाज में उनके पैर भी छुए और कैप्टन कूल ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साक्षी ने शेयर किया. इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी इस अवसर पर मौजूद थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसका कैप्शन था. "हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब!"

 

Share Now

\