भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी के इस फैसले से उनके फैंस बेहद दुखी और नाराज हुए. अपने पसंदीदा प्लेयर को क्रिकेट के मैदान पर मिस कर रहे है. धोनी ने क्रिकेट से भले ही संन्यास लिया है लेकिन विज्ञापन में धोनी का अभी भी बोलबाला हैं. साथ ही धोनी की लाडली जीवा (Ziva Dhoni) की क्यूटनेस सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. ऐसे में धोनी के फैन्स के लिए खुशखबरी है की माहि और जीवा दोनों एक कामर्शियल एड में एक साथ नजर आए है.
एम एस धोनी और क्यूट जीवा धोनी ओरियो बिस्किट के एड में एकसाथ नजर आए हैं. जिसमें जीवा और धोनी की प्यार भरी जुगलबंदी देखने मिल रही हैं. बाप बेटी की यह जोड़ी पहली बार किसी एड में एकसाथ नजर आई हैं. जीवा के सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इसलिए दोंनो को ओरियो बिस्किट ब्रांड कंपनी ने इस बाप-बेटी की जोड़ी को अपने कामर्शियल एड में लिया. यह भी पढ़े: MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की नई पारी, पत्नी साक्षी धोनी संग करेंगे वेब सीरीज का करेंगे निर्माण
बता दें की महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 में संन्यास लिया. जिसके बाद धोनी के आईपीएल 2020 में दुबई के मैदान पर आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए. हाल ही में धोनी दुबई में अपनी फैमली के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.