मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. MI New Jersey For IPL 2024: आईपीएल के आगामी सत्र से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की नई जर्सी, Skechers होंगे स्पॉन्सर, देखें वीडियो
साल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में गेंदबाजों का काफी बोलबाला रहा था. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. इसके अलावा अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था.
आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल: आईपीएल के आगामी सीजन में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं. आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने अपना पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था. युजवेंद्र चहल ने अब तक 145 मैच खेले हैं और इसकी 144 पारियों में 21.68 की औसत से 187 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. इस दौरान युजवेंद्र चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा है.
ड्वेन ब्रावो: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं. साल 2008 से 2022 तक आईपीएल खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने 161 मैच की 158 पारियों में 23.82 की औसत से 183 विकेट झटके हैं. ड्वेन ब्रावो ने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं. इस दौरान ड्वेन ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा है. ड्वेन ब्रावो के करियर की इकॉनमी रेट 8.38 की रही है. ड्वेन ब्रावो अब आईपीएल नहीं खेलते. ड्वेन ब्रावो अब चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रबंधन का हिस्सा हैं.
पीयूष चावला: इस मामले में पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक पीयूष चावला पहली बार साल 2008 में आईपीएल मुकाबला खेला था. पीयूष चावला ने अब तक 181 मैच खेले हैं. इसकी 180 पारियों में वह 179 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पीयूष चावला की औसत 26.79 की रही है. इस दौरान पीयूष चावला ने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं. पीयूष चावला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का रहा है. पीयूष चावला अभी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.
अमित मिश्रा: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा ने अब तक 161 मैच खेले हैं. इसकी 161 पारियों में अमित मिश्रा ने 23.84 की औसत से 173 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान अमित मिश्रा ने 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. अमित मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 विकेट का रहा है. आईपीएल में अमित मिश्रा की इकॉनमी रेट इस लीग में 7.36 की रही है.
आर अश्विन: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन पांचवे स्थान पर हैं. आर अश्विन ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला साल 2009 में खेला था. आर अश्विन ने 197 मुकाबले खेले हैं और इसकी 194 पारियों में उन्होंने 28.66 की औसत से 171 विकेट अपने नाम किए हैं. आर अश्विन 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है. आर अश्विन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं.