Most Sixes In World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में इन पांच बल्लेबाजों में है सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की होड़, टॉप-5 में इस टीम के तीन बल्लेबाज; यहां देखें पूरी लिस्ट
केएल राहुल और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. टीम इंडिया चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम इंडिया ने तीन फाइनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया को दो में जीत मिला है.

मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जो 20 से अधिक छक्के जड़ चुक हैं. इन बल्लेबाजों के बीच वर्ल्ड कप का सिक्सर किंग बनने की रेस बेहद रोचक है. ICC ODI World Cup 2023 Prize Money : विनर से लेकर लीग स्टेज में बाहर हुई टीमों तक, जानें किस टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी

ये बल्लेबाज रेस में बने

रोहित शर्मा: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के जमाने की इस होड़ में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक इस वर्ल्ड कप में 24 छक्के निकल चुके हैं.

ग्लेन मैक्सवेल: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दूसरे पायदान पर हैं. मौजूदा वर्ल्ड में ग्लेन मैक्सवेल ने महज 7 मुकाबलों में ही 22 छक्के जड़ डाले हैं. ग्लेन मैक्सवेल अगर ऐसे ही खेलते रहे तो रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं.

क्विंटन डिकॉक: इस मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी ज्यादा पीछे नहीं है. इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में 21 छक्के जड़ चुके है.

मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श 20 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. मिचेल मार्श ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 20 छक्के बरसाए हैं.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस टॉप-5 की लिस्ट का हिस्सा हैं. 20 छक्कों के साथ डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.