Most ODI Wins By Team: वनडे क्रिकेट के इतिहास में इन टीमों ने बरपाया कहर, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट

अबतक महज 2 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000 मुकाबले खेले हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में का वर्ल्ड कप जीतना हर टीम की ख्वाइश होती है. इस बीच चलिए उन टॉप टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं.

भारत (Photo Credit: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बिच यह मुकाबला टाई रहा हैं. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. Colombo Weather & Pitch Report: बारिश के कारण रद्द हो सकता है भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मुकाबला? यहां जानें कैसी रहेगी कोलंबो की मौसम और पिच का मूड

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 169 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को महज 57 मुकाबलों में जीत मिली है. अगर टीम इंडिया दूसरा वनडे जीत जाती है तो श्रीलंका के खिलाफ उसकी 100 वीं जीत होगी. श्रीलंका ऐसी पहली टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ टीम इंडिया की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वीं जीत होगी. किसी भी दूसरी टीम के खिलाफ अब तक टीम इंडिया वनडे में 100 मैच नहीं जीती है.

अबतक महज 2 ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000 मुकाबले खेले हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में का वर्ल्ड कप जीतना हर टीम की ख्वाइश होती है. इस बीच चलिए उन टॉप टीमों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं.

इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 1,000 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 609 मुकाबलों मे जीत मिली है और 348 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 9 मैच टाई रहे हैं और 34 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 600 से ज्यादा वनडे मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का भी खिताब अपने नाम किया हैं.

टीम इंडिया: इस मामले में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 1974 में खेला था. अब तक टीम इंडिया ने 1,056 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 559 में जीत मिली है और 443 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 10 मैच टाई रहे हैं और 44 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने अबतक दो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011) का खिताब जीता हैं.

पाकिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने पहला मुकाबला साल 1973 में खेला था. पाकिस्तान ने अब तक 970 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान को 512 मुकाबलों में जीत मिली है और 428 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 9 मैच टाई रहे और 21 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. पाकिस्तान ने एक बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप साल 1992 में जीता था.

श्रीलंका: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है.श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला साल 1975 में खेला था. अब तक श्रीलंका की टीम ने कुल 919 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका को 421 मुकाबलों में जीत मिली है और 452 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 6 मुकाबले टाई रहे हैं और 40 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. श्रीलंका ने अपना इकलौता आईसीसी वर्ल्ड कप साल 1996 में जीता था.

Share Now

\