Most Catches in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने पकड़ें है सर्वाधिक कैच
राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 8 जनवरी: टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम की जीत में बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों के साथ-साथ मैदान में उपस्थित क्षेत्ररक्षकों का भी महत्वपूर्व योगदान होता है. क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा फील्डिंग से पूरे मैच का ही रुख बदल दिया है. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अबतक किन पांच खिलाड़ियों ने मैदान में शानदार क्षेत्ररक्षण का मुआयना कराते हुए सर्वाधिक कैच पकड़े हैं. उनके नाम इस प्रकार है-

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड है. द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए स्लिप में कई यादगार कैच पकड़े हैं. उन्होंने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 पारियों में कुल 210 कैच पकड़े.

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सचिन, पोंटिंग और रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना आज के समय में काफी मुश्किल

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene):

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व महान कप्तान महेला जयवर्धने का आता है. जयवर्धने ने अपनी टीम के लिए 149 टेस्ट मैच खेलते हुए 252 पारियों में 205 कैच पकड़े हैं.

जैक्स कैलिस (Jacques Kallis):

टेस्ट क्रिकेट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस का नाम आता है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 166 टेस्ट मैच खेलते हुए 280 पारियों में 200 कैच लपके हैं.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के लिए 168 टेस्ट मैच खेलते हुए 287 पारियों में 196 कैच पकड़ें हैं. पोंटिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13378 रन दर्ज है.

मार्क वॉ (Mark Waugh):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 128 टेस्ट मैच खेलते हुए 209 इनिंग्स में 181 कैच पकड़े हैं.

यह भी पढ़ें- विश्व में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले ये 3 दिग्गज कप्तान भारत में नहीं जीत पाए एक भी टेस्ट मैच

बात करें मार्क वॉ के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अपने देश के लिए 128 टेस्ट मैच खेलते हुए 209 पारियों में 41.8 की एवरेज से 8029 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में मार्क वॉ के नाम 20 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 153 रन है.