Mohammed Shami Comeback: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी, वर्ल्ड कप के बाद इस दिन खेलेंगे पहला मुकाबला

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी को 13 नवंबर से शुरू होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. बंगाल का यह मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश से होगा.

Mohammed Shami,(Photo: X)

Mohammed Shami Comeback: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी को 13 नवंबर से शुरू होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. बंगाल का यह मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश से होगा. जिसमें शमी खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. बता दें की मोहम्मद शमी पिछले साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, लॉकी फर्ग्यूसन हुए बाहर; इस गेंदबाज को मिली जगह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शमी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, हालांकि उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन टीम के चयन से ठीक पहले मोहम्मद शमी ने कहा था कि वह बंगाल के लिए एक या दो रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की उम्मीद कर रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी

बता दें की अगर शमी अपनी मैच फिटनेस साबित कर देते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर है. पर्थ में पहला टेस्ट 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है और दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा.

बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम: अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सीआर घरामी, शाहबाज़ अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, एमडी कैफ। रोहित कुमार, ऋषव विवेक, मोहम्मद शमी

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\