नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के बीच जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. हसीन जहां कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अपनी याचिका में हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सेशन कोर्ट की रोक को बरकरार रखा गया था. The Kerala Story Row: 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ SC में याचिका, रिलीज पर रोक लगाने की मांग.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने 28 मार्च 2023 को सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था. हाई कोर्ट के इसी फैसले को शमी की पत्नी ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.
शमी की पत्नी ने याचिका में आरोप लगाया है कि शमी उनसे दहेज की मांग करते थे और बीसीसीआई से जुड़े दौरों पर बोर्ड की तरफ से मुहैया कराए गए कमरों में अन्य लड़कियों के साथ अवैध संबंधों में शामिल रहे.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि “शमी हसीन जहां से दहेज मांगा करते थे. वे सेक्स वर्कर के साथ अवैध एक्स्ट्रा मैरिटल सेक्शुअल अफेयर में लगातार शामिल रहे हैं. खासकर BCCI दौरों के दौरान, BCCI की ओर से दिए गए होटल के कमरों में, जो आज तक जारी है." हसीन जहां की याचिका में कहा गया है कि कानून के तहत किसी मशहूर हस्ती को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलना चाहिए.