
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के सातवें मैच में सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 93 रन से रौंदा. इसी के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए. इस टीम को 22 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा. डू प्लेसिस महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेवोन कॉन्वे (13) भी चलते बने. टीम 26 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से सैतेजा मुक्कामल्ला ने डेरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की.
मुक्कामल्ला 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल ने 26 गेंदों में 25 रन बनाए. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने टेक्सास के खाते में 28 रन जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से जसदीप सिंह और हरमीत सिंह ने सर्वाधिक दो-दो विकेट अपने नाम किए. इसके जवाब में सिएटल ऑर्कस की टीम 13.5 ओवरों में सिर्फ 60 रन पर सिमट गई. महज 21 के स्कोर ऑर्कस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जहां से उसके लिए संभलना मुश्किल हो गया. इस टीम के लिए आरोन जोन्स ने 17, जबकि जसदीप सिंह ने 12 रन बनाए. यह भी पढ़े: WTC 2025-27: अगले WTC चक्र में मजबूती से उभरने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे-श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा का आत्मविश्वास भरा ऐलान
इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका. टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से जिया-उल-हक, नांद्रे बर्गर और नूर अहमद ने सर्वाधिक तीन-तीन शिकार किए. टेक्सास सुपर किंग्स अपने अगले मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को चुनौती देगी. दोनों ही टीमें लगातार तीन-तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेंगी. वहीं, लगातार दूसरी हार के बाद सिएटल ऑर्कस अगले मैच में एमआई न्यूयॉर्क का सामना करने जा रही है. इन दोनों ही टीमों ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है.