ICC CWC 2019: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ग्लेन मेग्राथ और इमरान खान का बरसो पुराना रिकॉर्ड, इस दौर का कोई गेंदबाज करीब भी नहीं
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का विकेट लेते ही वर्ल्ड कप मैचों के इतिहास में खेलते हुए 14 मैचों में लगातार कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच क्रिकेट दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में जमकर रनों की बरसात हो रही है. बल्लेबाजों का बोलबाला साफ नजर आ रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने बल्ले से लगातार रन बरसाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में मजबूत बनाए हुए हैं. अगर गेदबाजों को देखा जाए तो इंग्लैंड की पिचों से कुछ खास मदद नहीं मिलती दिख रही है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
जी हां बता दें की आज कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का विकेट लेते ही वर्ल्ड कप मैचों के इतिहास में खेलते हुए 14 मैचों में लगातार कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके हमवतन खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ (Glenn McGrath) के नाम था. उन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में 13 मैच खेलते हुए हर मैच में कम से कम 1 विकेट जरुर लिया था.
इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर 10 खिलाड़ियों का नाम आता है, जिसमें इमरान खान (Imran Khan), आर. हेडली (R Hadlee), आर. हार्पर (R Harper), डी. फ्लेमिंग (D Fleming), ब्रेट ली (Brett Lee), चमिंडा वास (C Vaas), ट्रेंट जॉनसन (Trent Johnston), जहीर खान (Zaheer Khan) और टीम साउथी (T Southee) का नाम आता है. इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 12 मैच खेलते हुए लगातार हर मैच में कम से कम एक विकेट जरुर लिए हैं.