ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच क्रिकेट दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में जमकर रनों की बरसात हो रही है. बल्लेबाजों का बोलबाला साफ नजर आ रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने बल्ले से लगातार रन बरसाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में मजबूत बनाए हुए हैं. अगर गेदबाजों को देखा जाए तो इंग्लैंड की पिचों से कुछ खास मदद नहीं मिलती दिख रही है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का विकेट लेकर वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
जी हां बता दें की आज कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का विकेट लेते ही वर्ल्ड कप मैचों के इतिहास में खेलते हुए 14 मैचों में लगातार कम से कम 1 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके हमवतन खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मेग्राथ (Glenn McGrath) के नाम था. उन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में 13 मैच खेलते हुए हर मैच में कम से कम 1 विकेट जरुर लिया था.
Most consecutive innings taking at least one wicket in the World Cup:
14* Mitchell Starc
13 G McGrath
12 Imran Khan
12 R Hadlee
12 R Harper
12 D Fleming
12 G McGrath
12 Brett Lee
12 C Vaas
12 Trent Johnston
12 Zaheer Khan
12 T Southee
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) June 20, 2019
इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर 10 खिलाड़ियों का नाम आता है, जिसमें इमरान खान (Imran Khan), आर. हेडली (R Hadlee), आर. हार्पर (R Harper), डी. फ्लेमिंग (D Fleming), ब्रेट ली (Brett Lee), चमिंडा वास (C Vaas), ट्रेंट जॉनसन (Trent Johnston), जहीर खान (Zaheer Khan) और टीम साउथी (T Southee) का नाम आता है. इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 12 मैच खेलते हुए लगातार हर मैच में कम से कम एक विकेट जरुर लिए हैं.