MI-W vs RCB-W, Eliminator: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
मुंबई: आज यानी 15 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का एलिमिनेटर खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली (Delhi) के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने होगी. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, लिहाजा उसने ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया.
वहीं, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. MI-W vs RCB-W, Head To Head Record: मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, यहां देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंची
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त की है. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीधे फाइनल में जगह मिल गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं, आरसीबी की टीम 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. यानी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आज एलिमिनेटर खेला जाएगा. जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतेगी, वो टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
हरमनप्रीत कौर: हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 235 रन बना चुकी हैं. इस मैच में भी हरमनप्रीत कौर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं.
अमेलिया केर: अमेलिया केर मुंबई इंडियंस टीम की प्रमुख आलराउंडर है. अभी तक अमेलिया केर ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 188 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं.
नेट साइवर-ब्रंट: नेट साइवर-ब्रंट मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से इस मैच में भी कोहराम मचा सकती है. अभी तक नेट साइवर-ब्रंट ने 8 विकेट लिए हैं और 149 रन बनाए हैं.
स्मृति मंधाना: स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना 8 मैच में 259 रन बना चुकी है. इस मैच में भी स्मृति मंधाना अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
एलिस पेरी: अनुभवी दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी ने 51 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 246 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी एलिस पेरी गेंद और बल्ले से कहर बरपा सकती हैं.