MI-W vs GG-W 16th Match WPL 2024 Free Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स भिड़ेंगे. यह मैच शनिवार (9 मार्च) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस वर्तमान में चार जीत और दो हार के साथ कुल आठ अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test 2024: 195 रनों पर सिमटी इंग्लैंड, भारत ने पारी और 64 रन से जीता 5वां टेस्ट, सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा
उन्होंने अपने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स पर पांच विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरी ओर, बेथ मूनी की अगुवाई में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने हालिया मैच में 19 रनों से जीत हासिल कर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। नए आत्मविश्वास के साथ वे अपने आगामी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेना चाएंगे.
देखें ट्वीट:
Brace yourself for a #TATAWPL🏏 humdinger 🎇
Can the resurgent #GujaratGiants hold their own against the defending champions tonight? 🧐#MIvGG #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/6p81w9uL3T
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
कब, कहां और कैसे देखें
डब्लयूपीएल का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स औररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात जायंट्स महिला: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, त्रिशा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर। क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काज़ी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, फातिमा जाफ़र