
Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women, WPL 2025 2nd Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025 ) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में हो रहा हैं. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल महिला के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों में कई नए बदलाव हुए हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो सकता है. इस बार मुंबई इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के कंधों पर हैं. MI W vs DC W, WPL 2025 Mini Battle: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला मैच के मिनी बैटल में होगा रोमांचक मुकाबला, ये खिलाड़ी एक- दूसरे को करेंगे परेशान
अब तक मुंबई इंडियंस महिला टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम एक बार डब्ल्यूपीएल का खिताब भी जीत चुकी है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आ सकती है. दिल्ली का ओवर ऑल प्रदर्शन भी अच्छा है. मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले दो सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स दो बार फाइनलिस्ट रह चुकी है. दोनों बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही.
मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा के बीच अभी तक 18 मैचों में 868 रनों की पार्टनरशिप हुई है. इन दोनों दिग्गजों के नाम पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी दर्ज है. मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा इस लीग की सबसे बड़ी पार्टनरशिप निभा चुकी हैं. इन दोनों ने एक मैच में 162 रनों की पार्टरनशिप की थी. अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों बल्लेबाज कमाल दिखा सकती हैं.
दूसरी तरफ, मुंबई के पास हरमनप्रीत समेत कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई यास्टिका भाटिया और हीली मैथ्यूज को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. नट साइवर ब्रंट की जगह लगभग तय है. सजना सजीवन और अमनजोत कौर को भी मौका मिल सकता है. अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज जैसे ऑलराउंडर्स टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं. गेंदबाजी में शबनीम इस्माइल और पूजा वस्त्राकर पर नई गेंद से विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजाना, पूजा वस्त्राकर, संस्कृती गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सायका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, मरिज़ैन कैप, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), अन्नाबेल सदरलैंड, राधा यादव, जेस जोनासेन, तितास साधु, शिखा पांडे.