MI vs RR 24th IPL Match 2021: जीत की पटरी पर लौटने के लिए मुंबई इंडियंस बेताब, कल राजस्थान रॉयल्स के साथ है मुकाबला

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हराया था.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हराया था. दूसरी तरफ, इस सीजन में राजस्थान के प्रदर्शन में भी अनिरंतरता देखने को मिली है. मुंबई की तरह राजस्थान ने भी अपने पांच मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं. लेकिन उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली है. राजस्थान के पास सीमित संख्या में विदेशी खिलाड़ी बचे हैं. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाई बायो बबल का हवाला देकर स्वदेश लौट चुके हैं. टीम के पास अब केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं.

वहीं, मुंबई का मध्यक्रम का चलना उसकी सबसे चिंता रही है. कोटला की स्पिन वाली पिच पर उसका अनुभव कुछ काम आ सकता है. टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. दोनों टीमों के खाते में चार चार अंक है। लेकिन मुंबई का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है और उसे यहां जीत का दावेदार माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CSK vs SRH 23rd IPL Match 2021: मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर की सूझबूझ भरी पारी के बाद केन विलियमसन का आया तूफान, चेन्नई को जीत के लिए मिला 172 रन का लक्ष्य

टीमें (संभावित) :

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड। क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट और युद्धवीर सिंह.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\