MI vs RCB TATA IPL 2025 Live Screening In Theater: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सामना और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जानें थिएटर में कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru TATA IPL 2025 Live Screening: टाटा आईपीएल 2025 में आज यांनी 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में हर हाल में जीतना चाहेगी. क्योंकि उन्होंने अभी तक 4 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की और तीन हार का सामना किया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई मुंबई को एक जीत इसी मैदान पर मिली है. ऐसे में फैंस को घरेलु टीम से बड़ी उम्मीदें होंगी. दूसरी ओर, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक जीत और हार का समाना किया है.

यह भी पढें: MI vs RCB TATA IPL 2025 Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

विराट कोहली, फील साल्ट और लियम लिविंगस्टोन जैसे विस्फोटक और अनुभवी बल्लेबाजों पर नजरें होंगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज मुंबई के खिलाफ तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे आइए जानतें हैं इस मैच को आप थिएटर में कैसे देख सकतें हैं.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच थिएटर में कैसे देखें और टिकेट की कीमत क्या है?

बता दें की इस मैच की स्क्रीनिंग पीवीआर आईनॉक्स पर की जाएगी. जहां आप लाइव मैच पूरा देख सकेंगे. स्क्रीनिंग मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरीय केंद्रों के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान, केरल और गुजरात सहित राज्यों के टियर-2 और टियर-3 शहरों में होगी.

जानकारी के अनुसार, टिकट की कीमत 270 रुपये से शुरू होगी. जिसमें 270 रुपये क्लासिक सीट की कीमत है. जबकि प्राइम टिकट के लिए आपको 320 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं रिक्लाइनर सीट की कीमत 570 है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस पहल की शुरुआत 22 मार्च को आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह के साथ हुई. जिसके बाद चुनिंदा वीकेंड मैचों और प्लेऑफ़ की लाइव स्क्रीनिंग की गई. यह कदम भारत के क्रिकेट के प्रति प्रेम को सिनेमाई अनुभव के साथ मिलाने के लिए बनाया गया है, जिससे फैंस को साथी समर्थकों से भरे थिएटर में हाई-ऑक्टेन मैचों का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

मुंबई इंडियंस टीम: विल जैक, रयान रिकेलटन (डब्ल्यू), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (सी), मिशेल सेंटनर, राज बावा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, जसप्रित बुमरा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी। स्वास्तिक चिकारा