MI vs RCB 48th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 45 गेंद में 74 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पडिक्कल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 12 चौके और एक शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया.
देवदत्त पडिक्कल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने 24 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 33, कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंद में नौ, एबी डी विलियर्स ने 12 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15, शिवम दूबे ने छह गेंद में दो, क्रिस मॉरिस ने दो गेंद में एक चौका की मदद से चार, गुरकीरत सिंह मान ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 14 और वाशिंगटन सुंदर ने छह गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 10 रन की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 14 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. बुमराह ने बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और शिवम दूबे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट, कप्तान कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर ने क्रमशः एक-एक सफलता की.