MI vs KKR Likely Playing 11 IPL 2025: आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस में हो सकता है एक बड़ा बदलाव, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 12वां मैच आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरुरी हैं. क्योंकि शुरूआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 12वां मैच आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरुरी हैं. क्योंकि शुरूआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे. जबकि तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में अपने घरेलु मैदान फैंस के सामने मुंबई अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. अंक तालिका में मुंबई सबसे नीचे है. दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच में मुंबई के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढें: MI vs KKR Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

मुंबई की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलवा

मुंबई ने दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ विल जैक्स की जगह मुजीब उर रहमन को खिलाया था. हालांकि अब कोलकाता के खिलाफ मुंबई अपनी बल्लेबाजी को मजबुत करना चाहेगी. ऐसे में विल जैक्स की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. बाकी इसके अलावा वही टीम होगी जो पिछले दो मैच खेली थी. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपन करेंगे. जबकि नंबर तीन पर फिर एक बार विल जैक्स खेल सकतें हैं. मध्यम क्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर होगी.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है. हालांकि इस मैच में मोईन अली की जगह सुनील नारायण की वापसी हो सकती है. सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक पारी शुरुआत कर सकतें हैं. अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के ऊपर मध्यम क्रम की जिम्मेदारी होगी. तेज गेंदबाजी में स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती होंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

इम्पैक्ट प्लेयर: सत्यनारायण राजू

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

Share Now

\