MI vs GT TATA IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा के ऊपर होगी सभी की निगाहें, अपने नाम कर सकतें हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पिछले चार पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाकर खराब शुरुआत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी वापसी की है. उन्होंने अब तक 10 पारियों में 32.55 की औसत और 155.02 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

MI vs GT TATA IPL 2025: रोहित शर्मा ने पिछले चार पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाकर खराब शुरुआत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी वापसी की है. उन्होंने अब तक 10 पारियों में 32.55 की औसत और 155.02 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. पूर्व एमआई कप्तान ने इस सीजन में 27 चौके और 17 छक्के लगाए हैं. ऐसे में वह मंगलवार 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेंगे और अपने आईपीएल करियर में कई व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल करने का लक्ष्य भी रखेंगे. 38 वर्षीय रोहित शर्मा आईपीएल में 7000 रन पूरे करने से केवल 79 रन दूर हैं. आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल विराट कोहली ने ही यह जादुई आंकड़ा छुआ है और उन्होंने 225 पारियों में ऐसा किया है. रोहित शर्मा ने अब तक 262 पारियों में 29.83 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 6921 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढें: MI vs GT Fantasy Captain and Vice Captain Choices: आज IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें अपनी फैंटेसी टीम में किस बनाए कप्तान और उपकप्तान

रोहित ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 रनों की पारी भी खेली. जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए. इस दौरान रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 6000 के ऊपर रन भी बनाए. इस मैच में मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया और बड़ी जीत दर्ज की.

इस बीच रोहित शर्मा अपने करियर में 297 छक्के भी लगाए हैं और आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के कगार पर हैं. क्रिस गेल इस सूची में टॉप पर हैं. जिन्होंने 141 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 39.72 की औसत और 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. विराट कोहली भी इस मील के पत्थर के बहुत करीब हैं क्योंकि उन्हें 300 का आंकड़ा छूने के लिए केवल 10 छक्कों की जरूरत है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 290 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\