MI vs DC IPL 2020 Final Predictions: ये रहे तीन बड़े कारण जिसकी वजह से आईपीएल 2020 का खिताब जीत सकती है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

MI vs DC IPL 2020 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के फाइनल मुकाबले में मगंलवार यानि आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. बता दें कि मुंबई की टीम इस सीजन में लीग मैचों में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया था. वहीं टीम ने अपने पहले क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से मात देते हुए सबसे पहले फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई अगर इस साल भी आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब होती है तो यह उसकी पांचवीं आईपीएल जीत होगी. इस सीजन में भी टीम की जीत की ज्यादा संभावनाए नजर आ रही हैं, जिसके ये तीन प्रमुख कारण हैं-

एमआई के पास फाइनल खेलने का अनुभव:

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन से पहले चार बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चूकी है. ऐसे में टीम के पास फाइनल के दवाब को झेलने का काफी अनुभव है. वहीं विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है. इस लहजे से मुंबई की टीम दिल्ली से काफी आगे नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने के लिए Mumbai Indians इस तरह कर रही है जीतोड़ मेहनत, देखें वीडियो

जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की घातक जोड़ी:

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. बुमराह ने अबतक इस सीजन में जहां 14 मैच खेलते हुए 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं बोल्ट ने भी इतने ही मुकाबलों में 22 सफलता प्राप्त की है. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में अबतक मिलकर 49 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में दिल्ली के बल्लेबाजों को इन गेंदबाजों से पार पाना काफी मुश्किल साबित होने वाला है.

एमआई की शानदार बल्लेबाजी क्रम:

आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला है. टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने जमकर रन बनाए हैं. इन खिलाड़ियों में से कोई भी बल्लेबाज अगर मैदान में रुक जाता है तो टीम का स्कोर 190 के पार दिखाई देता है. डिकॉक ने इस सीजन में अबतक जहां 483 रन बनाए हैं, वहीं ईशान किशन ने भी 483 रन ठोके हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल

टीम के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 461, हार्दिक पांड्या ने 278, कप्तान रोहित शर्मा ने 264, किरोन पोलार्ड ने 259 और कुणाल पांड्या ने 108 रन बनाए हैं.