सुरैश रैना एक नए रिकॉर्ड के करीब, मुंबई के खिलाफ जड़ सकते हैं IPL की ऐतिहासिक 'सेंचुरी'

सुरेश रैना इस मैच में अगर एक कैच और लपकते हैं, तो आईपीएल इतिहास में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हो जाएंगे. इससे पहले बता दें कि हाल ही में आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले सुरेश रैना पहले बल्लेबाज बने थे.

सुरेश रैना (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. आईपीएल के 12वें सीजन में आज पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला है. आपको बताना चाहते है कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए बहुत खास हो सकता है. रैना इस मैच में एक खास सेंचुरी बनाने से महज एक कदम दूर हैं. मायानगरी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ फील्डिंग के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina)  एक कैच लपकते ही आईपीएल (Indian Premier League) में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे.

सुरेश रैना (Suresh Raina) इस मैच में अगर एक कैच और लपकते हैं, तो आईपीएल (IPL) इतिहास में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी हो जाएंगे. इससे पहले बता दें कि हाल ही में आईपीएल (Indian Premier League) में 5000 रन पूरा करने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) पहले बल्लेबाज बने थे. आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, लेकिन फिलहाल वो सुरेश रैना (Suresh Raina) से काफी पीछे हैं. यह भी पढ़े-IPL 2019: बैंगलोर को मिली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार, ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी-

सुरेश रैना-99 कैच

रोहित शर्मा-79 कैच

एबी डिविलियर्स-78 कैच

कीरोन पोलार्ड-75 कैच

ड्वेन ब्रावो-70 कैच

ज्ञात हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातार तीन मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं मुंबई (MI) इंडियंस की टीम ने तीन में से एक मैच जीता और दो मैच गंवाए हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें मुंबई (Mumbai) ने 13 जबकि चेन्नई (Chennai) ने 11 मैच जीते हैं. वानखेड़े में इन दोनों के बीच खेले गए आठ मैचों में से मुंबई (MI) ने पांच और चेन्नई (CSK) ने तीन मैच जीते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Happy Birthday Virat Kohli: 36 साल के हुए विराट कोहली, दिग्गज बल्लेबाज को इन भारतीय क्रिकेटर ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Suryakumar Yadav New Record: टी20 में सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, रोहित और धोनी के साथ खास क्लब में की एंट्री

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\