MI vs CSK 27th IPL Match 2021: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
रोहित शर्मा और एमएस धोनी (Photo Credits: Facebook)

MI vs CSK 27th IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 से किया जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई की अगुवाई जहां भारतीय स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं चेन्नई की कमान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में है.

बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो चेन्नई की टीम अपने छह मुकाबलों के बाद महज एक हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (+1.475) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं मुंबई की टीम अपने छह मुकाबलों के बाद क्रमशः तीन हार और तीन जीत के साथ छह अंक (+0.071) लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेविड वॉर्नर की जगह जॉनी बेयरस्टो के साथ ये 3 खिलाड़ी SRH के लिए कर सकते हैं पारी की शुरुआत

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और धवल कुलकर्णी.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी.