MI vs CSK 27th IPL Match 2021: दिल्ली में Jasprit Bumrah की जमकर हुई धुनाई, तेज गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में सीएसके की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 218 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 72 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: PTI)

MI vs CSK 27th IPL Match 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 27वें मुकाबले में सीएसके की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 218 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 72 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. रायडू के अलावा टीम के लिए मोइन अली और फाफ डू प्लेसिस ने भी जबरदस्त हाथ दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा. मैच के दौरान मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 56 रन खर्च करते हुए महज एक सफलता प्राप्त की.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर का यह अबतक का सबसे महंगा स्पेल है. इससे पहले वह साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्‍स (मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे. बुमराह ने उस दौरान अपने चार ओवरों के स्पेल में 55 रन खर्च किए थे. बुमराह के अलावा टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 42, धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 48, राहुल चाहर ने चार ओवर में 32 और जेम्स नीशम ने दो ओवर में 26 रन खर्च किए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आए शिखर धवन और जयदेव उनादकट

चेन्नई द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 16 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 24 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. टीम के लिए कीरोन पोलार्ड (55) और क्रुणाल पांड्या (32) मैदान में जमे हुए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\