![MI vs CSK 1st IPL Match 2020: रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक लौटे पवेलियन, मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में बनाए 86/2 MI vs CSK 1st IPL Match 2020: रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक लौटे पवेलियन, मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में बनाए 86/2](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/Mumbai-Indians-1-380x214.jpg)
IPL 2020: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल सूर्यकुमार यादव 13 गेंद में 16 रन और सौरभ तिवारी 17 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अबतक फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला और सैम कुरैन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. पीयूष चावला ने जहां 1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 रन खर्च कर रोहित शर्मा (12) का विकेट चटकाया है, वहीं सैम कुरैन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को उनके 33 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटाया है. डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 20 गेदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए.
Vaanam Thottu Ponaaaaar! 😍 Newest Singhams teaming up to get the first one! @CurranSM #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/wgPQqHHId5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
On the way to ambush the Junior Super Kings tourney! Pocket sized dynamite! 🔥 #WhistleFromHome #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK pic.twitter.com/hizvDGRhV8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी पहले मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, वहीं चेन्नई की टीम ने शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरैन और लुंगी एनगिदी को मैदान में उतारा है.