IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घरेलु क्रिकेट में सैकडों रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिला मौका
बुधवार से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट (Photo: Twitter)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. तीसरे टेस्ट से दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल की छुट्टी कर दी गई हैं. ऐसा अनुमान है कि इस मैच में रोहित शर्मा और डेब्यू करने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं. इस मैच में उमेश यादव को भी आराम दिया गया हैं. उनकी जगह रविंद्र जड़ेजा को टीम में शामिल किया गया हैं.

टीम इंडिया इस मैच में 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी. कोहली ने फिर जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता था तो वहीं पर्थ टेस्ट गवां दिया था. कप्तान कोहली उम्मीद कर रहे हैं कि अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त ली जाए. इस मैच में टॉस भी बहुत अहम् है. अगर टीम इंडिया टॉस जीतती हैं तो उनके जीतने की संभावना बढ़ जाती हैं.