ICC Cricket World Cup 2023: मयंक अग्रवाल ने शेयर की टीम इंडिया की पुरानी यादें, विराट कोहली 'जिम फ्रीक' तो केएल राहुल को कहा 'Calm' पर्सनालिटी

मयंक भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विश्लेषण और क्रिकेट ज्ञान के बहुत शौकीन दिखे और उन्हें निश्चित रूप से भविष्य के कमेंटेटर के रूप में देखा. टीम में सबसे मजेदार खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर मयंक ने ईशान किशन का नाम लिया. मैंने उसके साथ बहुत ज़्यादा नहीं खेला है लेकिन वह काफी मज़ाकिया है.

Mayank Agarwal (Photo Credit: Twitter/@talksports45)

ICC Cricket World Cup 2023: मयंक अग्रवाल ने मैदान के अंदर और बाहर भारतीय टीम के साथ अपने कुछ क्रिकेट अनुभव साझा किए. उन्होंने विराट कोहली को 'जिम फ्रीक' और केएल राहुल को सबसे शांत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी बताया. आकाश चोपड़ा द्वारा होस्ट किए गए जियो सिनेमा के शो के रैपिड-फायर सेगमेंट में मयंक अग्रवाल ने पिच से परे टीम के व्यक्तित्वों, मज़ेदार आदतों और टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बात की. यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए कैसे बनाया था बांग्लादेश खिलाड़ियों को बुद्धू, मजेदार घटना के बारे में किया घुलासा, देखें वायरल विडियो

टीम में जिम फ्रीक के बारे में पूछे जाने पर मयंक ने खुद का नाम लिया, लेकिन विराट कोहली से ज्यादा नहीं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं जिम फ्रीक हूं. शायद विराट कोहली से ज्यादा तो नहीं लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मैं उनमें से एक हूं."

उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सबसे सोशल मीडिया एडिक्ट खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में सबसे 'शांत और संयमित' व्यक्तित्व के रूप में टैग किया.

मयंक भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के विश्लेषण और क्रिकेट ज्ञान के बहुत शौकीन दिखे और उन्हें निश्चित रूप से भविष्य के कमेंटेटर के रूप में देखा. टीम में सबसे मजेदार खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर मयंक ने ईशान किशन का नाम लिया. मैंने उसके साथ बहुत ज़्यादा नहीं खेला है लेकिन वह काफी मज़ाकिया है.

Share Now

\