नई दिल्ली, 26 जून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि, 'हमारे देश में कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति को देखते हुए हम टूर्नामेंट को यूएई (UAE) में स्थानांतरित कर सकते हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है. हम जल्द ही अंतिम निर्णय लेंगे.'
बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में बीसीसीआई आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देश में आयोजित करने का बड़ा रिस्क नहीं ले सकती है. बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) को आधिकारिक तौर पर T20 वर्ड कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है, लेकिन मौजूदा समय में देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए वर्ल्ड कप का यूएई में होना लगभग तय माना जा रहा है.
यूएई में 17 अक्टूबर से खेला जा सकता है T20 वर्ल्ड कप:
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार आईपीएल 2021 के बचे मैच और T20 वर्ल्ड कप दोनों यूएई में आयोजित किए जा सकते हैं. आईपीएल के बचे मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने के आसार हैं. इसके एक दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है. 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को आयोजित हो सकता है.
खबर के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड 8 टीमों के बीच दो ग्रुप में खेला जाएगा. इसमें 12 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 4 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. यह 8 टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी है.