Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने पहली बार जीता रणजी का खिताब, फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से हराया

मध्य प्रदेश की टीम 88 साल में पहली बार खिताब जीतने में सफल रही. 1999 में मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच हार गया था.

जीत का जश्न मनाती मध्य प्रदेश की टीम (Photo Credit : Twitter)

Madhya Pradesh Won Ranji Trophy 2022:  देश के सबसे बड़े डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को नया चैंपियन मिल गया है. बेंगलुरु में खेले गए रणजी के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई को छह विकेट से हरा दिया. मध्य प्रदेश ने पहली बा रणजी का खिताब अपने नाम किया है. Rohit Sharma हुए कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

मैच के आखिरी दिन मुंबई की दूसरी पारी 269 रन के स्कोर पर सिमट गई. मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई ने पहली पारी में  374 रन बनाए थे, जिसके जवाब में MP ने 536 रन बनाते हुए 162 रन की बढ़त हासिल की थी. टी ब्रेक से पहले बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 162 रन की बढ़त के साथ खिताब को लगभग अपने नाम कर लिया.

मध्यप्रदेश की ओर से दूसरी पारी में ओपनर हिमांशु मंत्री ने 37 रन की पारी खेली जबकि शुभम शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने नाबाद 30 रन बनाए. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में शम्स मुलानी ने तीन जबकि धवल कुलकर्णी ने एक विकेट लिया.

मध्य प्रदेश की टीम 88 साल में पहली बार खिताब जीतने में सफल रही.  1999 में मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच हार गया था. उस वक्त चंद्रकांत पंडित की MP के कप्तान थे. आज 23 साल बाद चंद्रकांत पंडित ने एक कोच के रूप में अपनी मध्य प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिला दिया. जीत के बाद वे काफी भावुक नजर आए.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

Australia vs India 3rd Test 2024: यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर निराश हुए सुनील गावस्कर, बोले- आपका काम क्रीज़ पर टिके रहने की कोशिश करना

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\