LSG vs DC, IPL 2024 26th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही हैं और सभी विभागों में अच्छा कर रही हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने चार हारे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच बहुत ही अहम है.
Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024 26th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 26वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही हैं और सभी विभागों में अच्छा कर रही हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने चार हारे हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच बहुत ही अहम है. Rishabh Pant Stats Against LSG: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऋषभ पंत का प्रदर्शन, यहां देखें घातक बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार तीन मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया था.
पिछले मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन की बेहतरीन पारी के लिए उनके साथ टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 32 रन बनाए तथा यश ठाकुर, क्रुणाल पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स मैच जीतने में कामयाब रही. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रन से हार का सामना करना पड़ा यह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में चौथी हार है. जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर पहुंच गई है.
पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं. जिसका खामियाजा दिल्ली कैपिटल्स को भुगतना पड़ा है. मौजूदा सीजन में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में वापसी करनी होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
क्रुणाल पांड्या: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. अभी तक इस मैदान पर क्रुणाल पांड्या 198 रन बना चुके हैं और 8 विकेट लिए हैं.
पृथ्वी शॉ: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. आज के मुकाबले में भी पृथ्वी शॉ अपने बल्लेबाजी से गेम घुमा सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र.