लंदन, 6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्ले के बाद अब गेंद से भी चमक बिखेर रहे हैं. दरअसल इंग्लिश सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स (Rory Burns) और हसीब हमीद (Haseeb Hameed) ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी की. इस दौरान सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए उनके सामने जुझते हुए नजर आए. कैप्टन कोहली ने टीम के प्रमुख गेंदबाजों के फेल होने के बाद गेंद ठाकुर के हाथों में थमाई. ठाकुर ने भी कप्तान को निराश किए बगैर अपने पहले ही ओवर में बर्न्स के रूप में पहली सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने बर्न्स को पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ठाकुर के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
किंग कोहली लार्ड ठाकुर से सीखते हुए:
King Kohli taking lessons from Lord Thakur... pic.twitter.com/LhGPwPUkpL
— Aneesh Pardikar (@aneesh_911) September 6, 2021
लार्ड ठाकुर:
Performing both with the bat and ball. Lord Thakur for you #IndvsEng pic.twitter.com/Qn4hdLsyxb
— punjab Puls (@moge_oye) September 6, 2021
लार्ड ठाकुर ने दिलाई पहली सफलता:
Burn gone. Lord Thakur has given us a breakthrough. What a remarkable player he has been till now. #LordShardul #ENGvsIND pic.twitter.com/ll6IKOUcTY
— 𝐕I𝐍A𝐘A𝐊 ™ (@NextBiIIionairs) September 6, 2021
बल्ले और गेंद दोनों से जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं लार्ड ठाकुर:
The Lord "Thakur" in Oval with bat, ball and everything for India.
— Bhawana (@bhawnakohli5) September 6, 2021
लार्ड ठाकुर:
Lord thakur strike again 🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/oRrQ8il6qO
— ً (@VettiBoy_) September 6, 2021
बात करें मैच के बारे में तो मेजबान टीम इंग्लैंड ने पांचवें दिन दूसरी पारी में लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 187 गेंद में छह चौके की मदद से 62 और कप्तान जो रूट 14 गेंद में आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.