लोकसभा चुनाव 2019: क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 7वें चरण के लिए जालंधर में किया मतदान
क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब (Punjab) के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे.
जालंधर: क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत रविवार को पंजाब (Punjab) के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे. स्पिनर ने मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने का मौका नहीं गंवाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा, "राजनीति में पहले ही काफी अनुभवी लोग हैं. इसलिए मेरी कोई योजना नहीं है." इससे पहले, खबरें थीं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अमृतसर लोकसभा से लड़ाने के लिए क्रिकेटर (38) से संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2019 Final: घुटने से बह रहा था खून फिर भी बैटिंग कर रहे थे शेन वॉटसन, हरभजन सिंह का बड़ा खुलासा
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और इसकी राजधानी चंडीगढ़ की एकलौती सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं.