लोकसभा चुनाव 2019: कप्तान विराट कोहली ने की मतदाताओं से वोट करने की अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को मतदान करने के बाद मतदाताओं से मतदान करने की अपील की...

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को मतदान करने के बाद मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. मतदान करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सभी को मतदान करने के लिए आना चाहिए और मैं सभी से ऐसा करने का आग्रह करता हूं." विराट अपने भाई के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.

बता दें कि आज देशभर में छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है.इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: गुरुग्राम में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे विराट कोहली, देखें तस्वीरें

इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Share Now

\