SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के छठवें मुकाबले में बुधवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला शाम 7.30 बजे चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले में हैदराबाद की कमान जहां ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में है, वहीं बैंगलौर की अगुवाई भारतीय स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबला बैंगलौर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच चेन्नई में ही खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलौर ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मुंबई को दो विकेट से शिकस्त दी थी. आरसीबी की टीम मौजूदा समय में दो अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर स्थित है. वहीं बात करें हैदराबाद के बारे में तो इस सीजन एसआरएच का पहला मुकाबला कोलकता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ खेला गया.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का रह सकता है बोलबाला, इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं ऑरेंज कैप
इस अहम मुकाबले में कोलकाता द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. इस तरह हैदराबाद को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में ही 10 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. एसआरएच की टीम मौजूदा समय में बिना किसी अंक के अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज है.
बता दें कि आज का मुकाबला बायो सिक्योर बबल के अंदर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था. आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मात देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 SRH vs RCB: दोनों टीम के ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीकल, फिन एलेन (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, काइल जैमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सूयश प्रभुदेसाई और केएस भरत.