Live Cricket Streaming of India (W) vs South Africa (W) 2nd T20I 2021: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: PTI and Twitter)

India (Women) vs South Africa (Women) 2nd T20I Match 2021: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी आज लखनऊ (Lucknow) स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 2 HD और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.

इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हराया था. भारत द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए एनी बॉश ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. बॉश ने पहले गेंदबाजी के दौरान दो भारतीय महिला खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 66 रन की नाबाद पारी खेली. बॉश के अलावा टीम के लिए जल्द पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान सुन लुस ने भी समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 43 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- India vs South Africa: मिताली राज ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनी

इससे पहले टास हारने के बाद बैटिंग करते हुए भारतीय महिलाओं ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 130 रन बनाए थे. चोटिल हरमप्रीत कौर के स्थान पर टीम की कमान सम्भाल रहीं स्मृति मंधाना हालांकि 11 रन ही बना सकीं, लेकिन शेफाली वर्मा ने 22 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रनों की आकर्षक पारी खेली.

टीम के लिए सबसे बड़ा योगदान हरलीन देयोल ने दिया. हरलीन ने 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 53 रन बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्वेज ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- Ind (W) vs SA (W) 1st T20I 2021: दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने भारत को 8 विकेट से हराया

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान),शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अरुं धति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्युशा और सिमरन दिल बहादुर.

दक्षिण अफ्रीका: सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शब्निम इस्माइल, लौरा वुलवार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मरिजाने काप, नोंदुमिसो शंघासे, लिजेले ली, अनेके बोश, फाये तुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज, नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडऑल और तुमि सुखुखुने.