Ind vs Eng 3rd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला मंगलवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा.
तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं मेहमान टीम की कमान 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में है. तीसरे T20 मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.
बात करें इस T20 सीरीज में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में तो दोनों ही टीमें इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले T20 मुकाबले में जहां टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था. वहीं भारतीय टीम ने दूसरे T20 मुकाबले में पलटवार करते हुए मेहमान टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड की टीम अबतक 16 बार आमने सामने हुई है. इसमें दोनों ही टीमों ने क्रमशः अबतक एक दूसरे के खिलाफ आठ-आठ जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला 19 सितंबर साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 18 रन से शिकस्त दी थी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया और ईशान किशन.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.