Live Cricket Streaming of Afghanistan vs Sri Lanka ICC World Cup 2019: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स ( Sophia Gardens) मैदान में अफगानिस्तान (Afghanistan) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. बता दें कि अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी मात खाने के बाद श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम (Photo Credits: Getty Images)

AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) मैदान में अफगानिस्तान (Afghanistan) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. बता दें कि अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी मात खाने के बाद श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रनों पर ही सिमट गई थी, वहीं अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी बल्लेबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी और 200 के पार जाने में सफल रही थी. आप Afghanistan vs Sri Lanka के मैच को ऑनलाइन HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं.

इन दोनों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसके अंदर जीतने के लिए वो जुनून और प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी दरकार होती है वहीं श्रीलंका हताश से भरी नजर आ रही है. बल्लेबाजी में तो टीम न्यूजीलैंड के सामने कुछ भी नहीं कर पाई थी, टीम के लिए सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने ही कुछ रन बनाए थे. दूसरी तरफ अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिगड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है. तेज गेंदबाजी में कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन हैं जो अच्छी लय में हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में घर से प्रिंटेड टिकट ला सकते हैं दर्शक

श्रीलंका की गेंदबाजी भी कमजोर है. सबसे अनुभवी लसिथ मलिंगा उस फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. जीतने के लिए इन सभी को बेहतर करने की जरूरत है. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में पिछले मैच में नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह ने बल्ले से अच्छा किया था. नैब ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली थी. टीम के लिए चिंता की बात सलामी बल्लेबाजी होगी क्योंकि पहले मैच में मोहम्मद शाहजाद और हजरतुल्लाह जाजई खाता भी नहीं खोल पाए थे. यह मैच सही मायने में श्रीलंका के लिए चुनौती है क्योंकि इस समय 1996 की विश्व विजेता की स्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अफगानिस्तान से भी गई गुजरी है.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनाडरे, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

Share Now

\