Live Cricket Streaming and Score India vs West Indies 2nd ODI Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 के दूसरे वनडे मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
टीम इंडिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 1.00 बजे आएंगे. दूसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है, वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Hotstar पर देख सकते हैं. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में मेहमान टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेदों में 11 चौके और सात छक्के की मदद से 139 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. हेटमायर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 151 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली. मेहमान टीम ने इन पारियों के बदौलत मेजबान टीम को पहली पारी में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI 2019: पहले वनडे मुकाबले में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मैच में शीर्षक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा, लेकिन मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (71) और श्रेयस अय्यर (70) की अर्द्धशतकीय पारियों के बदौलत मेजबान टीम किसी तरह 287 रन बनाने में कामयाब रही. बात करें गेंदबाजी के बारे में तो टीम के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चहर ने महज एक-एक सफलता प्राप्त की थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत:Virat Kohli (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज: केरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, एविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स.